सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिले की छलाल ग्राम पंचायत के दूरदराज मतदान केंद्र रशोल का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्र पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
उन्होंने मतदान केंद्र पर की गई तैयारियों पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, खण्ड विकास अधिकारी भून्तर, सेक्टर अधिकारी डॉ रमेश भी उपस्थित रहे।