सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सहायक अधिशाषी अभियंता भुन्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी शाट व 11केवी बजौरा-फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लाइन के रखरखाव के कारण पारला भुन्तर, हाथीथान, जिया पुल, छिरोडनाला, द्यारा, भरेण, नरोगी,बिजली महादेव, चोग,छियोर, शाट, सैनिक चौक, शुरड, परगाणु, भैंस नाला, शाढ़ाबाइ में 3 नमम्बर सुबह10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।