सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय नगर में शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा वालीबॉल की इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से लकी सूपर 6, जगतसुख, जय मनु हडिंबा, जेजे आर
टीमों के करीब 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि पूल में पहला मैच जगतसुख की टीम ने जीता व दूसरे पूल में जय मनु हडिंबा की टीम विजेता रही।
अंतिम मैच इन दोनो के बीच खेला गया व जगतसुख कि टीम शाश्वत, अनुज, सक्षम, सुभाष,सुनील व अभिषेक विजेता बनी।
वहीं महिला वर्ग में नगर टीम हल्या, दीक्ष, दई लता, दामिनी, प्रिया व संजना विजेता रही।महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो कर्म ने विजेता टीम को बधाई दी।
साथ ही उन्होंने भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बड़ाया। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की।