Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में स्वीप टीम इन दिनों आनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों व मतदाताओं को संदेश दे रहे हैं कि सभी आगामी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले और मतों की प्रतिशतता को बढ़ाएं। स्वीप टीम ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान वाले दिन अवश्य मतदान करके शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अवश्य हासिल करें। इसी कड़ी में स्वीप टीम ने 15/20 क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज.सराहर तथा निथर का दौरा किया। बच्चों से चुनावों के संबंध में वह मतदान में लोगों की भागीदारी के विषय में विस्तार से चर्चा की। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी भीषम कुमार. सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा व महेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की हैं कि वे मतदान आवश्य करें। इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफी रूचि ली। इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य रवि शर्मा, प्रकाश शर्मा के इलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद नेगी विद्यालय के प्रवक्ता कमला नंद ठाकुर.तथा दर्शन ठाकुर सहित विद्यालय के अनेक अध्यापक उपस्थित थे ।