सुरभि न्यूज़
केलंग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र 21 लाहौल स्पीति के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ सरोज कुमार आईएएस ने लाहौल क्षेत्र में 80 वर्ष की आयु सीमा से अधिक के मतदाताओं एवं शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को घर द्वार पर पोलिंग बूथ पार्टियों के द्वारा किए जा रहे पोस्टल बैलेट पेपर वोट कास्टिंग का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु सीमा के मतदाताओं को, शारीरिक रूप से अक्षम एवं कोविड से ग्रसित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा प्रदान की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि जिला में 300 दिव्यांग मतदाता व 80 वर्ष से ऊपर 627 मतदाता जिला लाहौल स्पीति में हैं जिन्हें पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा प्रदान करवाई जा रही है |
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को विधानसभा चुनाव में समन्वय से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का निष्पादन हो सके