आपके एक बोट से सरकार बन भी सकती है और सरकार गिर भी सकती है-राम सरन चौहान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क

खुशी राम ठाकुर, बरोट

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से मौक़ा मिल रहा है।

इसलिए सही प्रत्याशी चुन कर मतदाताओं को आगे भेजना है ताकि वह आपके हकों के लिए लड़ सके।

मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। चौहार घाटी के समाज सेवक व पूर्व सूबेदार राम सरन चौहान ने घाटी के समस्त मतदाताओं से आग्रह करते है कि हम सभी को मज़बूत राष्ट्र और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य ही करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 12 नवम्बर को बिना किसी डर और लालच के अपने मतदान केन्द्रों में जाकर अपना मतदान करें।

अपने निजी हितों को न देखते हुए एक ईमानदार और अपने क्षेत्र का विकास करने वाले उम्मीदवार को अपना मतदान करें।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए मत का प्रयोग अवश्य करें।

रामसरन चौहान का कहना है कि अच्छी सरकार ही राज्य को अच्छी दिशा व विकास की ओर ले जा सकती है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां लोकतन्त्र के माध्यम से मतदान करके सशक्त और मनचाही सरकार बना सकता है।

इस दिन कई लोग यह सोचकर अपना मत डालने से गुरेज़ कर जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना है। मगर ऐसा कभी भी नहीं सोचना चाहिए। हमें हर चुनावों में पूरी दिलचस्पी दिखाकर शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।

हर मतदातता का एक-एक मत बहुत एहमित रखता है। आपके एक बोट से सरकार बन भी सकती है और एक बोट से सरकार गिर भी सकती है। इसलिए चुनाव के दिन निर्धारित समय के भीतर कभी भी अपना कीमती समय निकाल कर मतदान करने के लिए अवश्य जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *