सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 6 नवम्बर।
लोकतंत्र के महापर्व 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग द्वारा अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है इसी कड़ी में डी सी इलेवन तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के मध्य गत दिवस एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य जिला के मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि जहां स्कूलों में बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है वही विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने अपने घर पर तथा आस-पड़ोस में लोगों को 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिला वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पूलिस मैदान कुल्लू मे स्वीप के अंतर्गत डी सी इलेवन व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस मैच में डी सी इलेवन की ओर से जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बंजार तथा आनी विधान सभा मे तैनात समान्य पर्यवेक्षक राजीव रतन तथा मनाली कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मुकुल कुमार ने भी भाग लिया।
आषुतोष गर्ग ने जिले के सभी मतदाताओं का आव्हान किया कि 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
डीसी इलेवन व सिंचाई विभाग के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में डीसी इलेवन ने सिंचाई विभाग की टीम को 34 रनों से हराया। टॉस जीतने के उपरांत डीसी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा 140 का स्कोर बनाया परंतु सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की टीम 106 रनों पर ही सिमट गई।
डीसी इलेवन के रविंद्र को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट बॉलर का खिताब बंजार तथा आनी विधान सभा मे तैनात ऑब्जर्वर राजीव रतन को गया उन्होंने 2 विकेट झटके।
बेस्ट बैट्समैन का खिताब कुल्लू तथा मनाली विधान सभा में तैनात सामान्य प्रेक्षक मुकुल कुमार के नाम रहा।जिन्होंने 11 गेंदों में 24 रन बनाए।
जिले मे विधान सभा चुनाव के लिए तैनात सामान्य ऑब्जर्वर राजीव रतन, मुकुल कुमार तथा उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विजेता व उप विजेता टीम को सम्मानित किया।