सुरभि न्यूज़ डेस्क
सी आर शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय के एनसीसी कैडिट ने साप्ताहिक प्रशिक्षण शिबिर में भाग लिया।
रामपुर के दत्तनगर में एनसीसी के दूसरे चरण का एटीसी- 2 का शुभारंभ मे किया गया। इसका शुभारंभ कमांडिंग आफिसर धीरेंद्रा सिंह के नेतृत्व में शुरू किया गया। शिविर में कुल 17 सरकारी और निजी विद्यालयों के 423 कैडेट हिस्सा ले रहे है।
कर्नल धीरेंद्रा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सभी कैडेटों तथा सभी अधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा कैडेटों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को एकता एवं अनुशासन की अपील की। इस शिवर में कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार चलाना, दूरी को मापना विशेष रूप से सीखाया जाएगा।
एनसीसी का उद्देश्य सैन्य हथियारों की फायरिंग सहित बुनियादी सैन्य विषयों में एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करना और एनसीसी कैडेटों में घर से बाहरी जीवन और देश प्रेम की भावना पैदा करना है।
शिविर में पाठचर्या के अलावा विभिन्न विषयों पर कैडेटों के लिए कई शैक्षणिक व्याख्यान और व्यवहारिक प्रशिक्षण पर आयोजन किया जाएगा।
एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में कैडेट्स को भारतीय सेना के प्रशिक्षित अधिकारियों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें सबसे अहम हथियारों की देखरेख तथा फायरिग का प्रशिक्षण है।
सेना के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सेना में नौकरी एवं भर्ती के लिए एनसीसी का कुशल कैडेट होना सबसे सरल रास्ता है इसीलिए इस दस दिवसीय कैंप में सारे कैडेट्स को सेना के जवानों की तरह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कैंप में पहुंचे सामाजिक संस्था रेडक्रास के अधिकारियों ने कैडेट्स को दुर्घटना होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी।
बटालियन के सूबेदार मेजर मुकेश कुमार (सेना मैडल) ने भी कैडेट्स को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।