सुरभि न्यूज़ डेस्क
रविंदर चंदेल, बिलासपुर
ज़िला की अग्रणी कलाकार – कलमकार संस्था कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक विचार मंथन संगोष्ठी रविवार को नगर के साथ सटी बामटा पंचायत के बध्यात गांव के साकेत ग्रीन पार्क में संपन्न हुई ।
मंच के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सरस्वती मां और काले बाबा की प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया । मंच की वरिष्ठ सदस्य शीला सिंह ने सरस्वती वंदना अत्यंत प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत की ।
उपस्थित सदस्यों ने ज़िला के प्रथम निजी स्कूल के प्रबंध निदेशक और जाने-माने लेखक विश्लेषक चंद्रशेखर पंत को काले बाबा समरसता सौहार्द सम्मान 2022 गर्मजोशी से सुशोभित किया व उन्हें पुष्पाहार टोपी अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर अलंकृत किया गया ।
मंच के समन्वयक सुशील पुंडीर परिंदा ने काले बाबा और समाज कल्याण विषय पर विचार सांझा किए तो शीला सिंह ने मतदाता जागरूक विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत कर हिमाचल के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया ।
प्रधान सुरेंद्र सिंह मिन्हास ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंच की सदस्यता के उद्देश्य पर प्रस्तावित सांझा पहाड़ी कविता संग्रह , प्रस्तावित छमाही पत्रिका इत्यादि विषयों पर चर्चा की ।
पत्रिका के लिए संपादक मंडल में चंद्रशेखर पंत, शीला सिंह, वीना वर्धन, सुशील पुंडीर परिंदा को चुना गया। चंद्रशेखर पंत ने सामाजिक संवेदना पर विचार रखे वहीं युवा लेखक रविंद्र ठाकुर ने राष्ट्र के वास्तविक निर्माता विषय पर पत्र पढ़ा।
संयोजक अमरनाथ धीमान ने कल्याण कला मंच की भावी योजनाओं और उपलब्धियों पर जानकारी दी। अन्य वक्ताओं में महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर, पूनम शर्मा, विजय कुमारी सहगल, अजय सौरभ, गायत्री देवी, लेफ्टिनेंट प्रोफेसर जय महलवाल, रविन्द्र चंदेल कमल, आचार्य जगदीश सहोत्ता आदि उपस्थित साहित्यकारों ने अपने बहुमूल्य विचार मंच के पटल पर रखे।