सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
टी0वी0 मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत आज जिला लाहौल स्पिति के केलंग स्थित क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में उपायुक्त सुमित खिमटा ने टी0वी0 रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण आहार सामग्री वितरित की। इस अवसर पर डा0 जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने 2030 तक देश को टी0वी0 मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होनें कहा कि टी0वी0 के मरीज को लगातार पोषक आहार लेना चाहिए। डा0 जगदीश ने कहा कि क्षय रोगी को चिकित्सक की सलाह पर नियमित दवाओं का सेवन करना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि क्षय रोग का ईलाज संभव है तथा रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है।