सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा लिए प्रदेश के मतदाताओं द्वारा 12 नवम्बर को मतदान किया जा रहा है। लोकतंत्र के इस महा पर्व में हर मतदाताओं को बिना किसी लालच के मतदान करना चाहिए। इस चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुरभि न्यूज़ ने इस चुनाव को लेकर कुछ मतदाताओं से की बात की गई।
युवा मतदाता राज कुमार लगवाल का कहना है कि प्रत्याशी की सोच आम आदमी की तरह होनी चाहिए ताकि वह आम आदमी का दुःख दर्द को महसूस कर सके और लोगों का दुःख अपना समझ कर अपने क्षेत्र का विकाश करे।
राम दास का कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए कि जिसे अपने विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत व गाँव की समस्याओं की जानकारी होनी चाहिए। विधायक की हर विभाग में पूरी तरह पकड़ होनी चाहिए ताकि लोगों की समस्यायों के निपटारे के लिए उचित कदम सही समय पर उठा सके।
महिला मतदाता सावित्री का कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया
करवाएं। किसी भी क्षेत्र का विकास सडक, शिक्षा व स्वास्थय सुविधाओं से देखा जाता है। विधायक को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करें और समय–समय पर हर पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को समझे।
युवा महिला अमृता का कहना है कि क्षेत्र का प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो लोगों का दुख दर्द समझे और समस्याओं का निवारण भी करता रहे। सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों तथा स्कूलों में अध्यापकों के पदों की कमीयों को दूर करे व अन्य समस्यायों की अनदेखी न करे। इसके अलावा नशे के कारोवार पर भी अंकुश लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाएं।