सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू एवं एव जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी विधानसभा क्षेत्र मे मतदान संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि आज 8 महिला मतदान दल को छोडकर सभी मतदान दल अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं,महिला मतदान दल कल अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। उन्होने बताया कि आज शाम तक मतदान दल अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को सभी मतदान केंद्र स्थापित कर लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में 568 मतदान दलों का गठन किया गया है । प्रत्येक दल के साथ 4 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। इस प्रकार जिले मे मतदान कार्यों में 2272 कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 328 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।
निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण तरीके के सम्पन करने के लिए 600 पुलिस के जवान, 660 होमगार्ड्स के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है।
आशुतोष गर्ग ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं इसी प्रकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 157 मतदान दल, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 155 मतदान दल तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान दल अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 4 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जो मनाली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली के नए भवन में, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर में, बंजार विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलौर में तथा आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आनी में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के 8 मतदान केंद्रों का पूरी तरह से संचालन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा जोकि जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जिनमें मनाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलेउ तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नसोगी, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत कृषि उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढालपुर, का खोरीरोपा- 2 ढालपुर मतदान केंद्र को महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है।