सुरभि न्यूज़
कुल्लू
समूचे भारत वर्ष में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंदित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने भाषण, कवितायेँ व नृत्य की प्रस्तुत किये।
विद्यादथियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं कवितायेँ आदि प्रस्तुत की। सभी विद्यादथियों द्वारा भाषण , कवितायेँ व डांस प्रस्तुत किया गया। बच्चों में काफी उत्साह एवं ख़ुशी देखी गई। स्कुल के बच्चों ने कार्यक्रम ख़ुशी-ख़ुशी हिसा लिया।
स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को सही शिक्षा, पोषण, संस्कार मिले यह हमारे देश के हित के लिए ज़रूरी है। क्यूंकि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं।