प्रदेश भर में नैनिहालो ने स्कूल में मनाया बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
केलंग
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलंग के केंद्रीय माध्यामिक पाठशाला केलंग में बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुदंन शर्मा ने की। इस अवसर पर कुंदन शर्मा ने बच्चों को जवाहर लाल नेहरू के जीवन और उनका बच्चों के प्रति स्नेह से अवगत करवाया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा0 हीरा नंद ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पैटिंग, सलोगन राईटिंग, कविता व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी जोगिन्द्र सिंह सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

आदर्श विद्यालय आनी के नैनिहालो ने स्कूल में मनाया बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस 
आनी
आनी स्थित राजकीयआदर्श जमा दो स्कूल आनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में छठी से लेकर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने  प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान की देखरेख में विद्यालय परिसर में  कार्यक्रम  मनाया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय में खूब रौनक रही। इसके साथ वोकेशनल शिक्षा के हेल्थ केअर विषय के विद्यार्थियों ने  विश्व मधुमेह दिवस मनाया। मधुमेह दिवस पर हेल्थ केअर विषय के छात्रों ने नालडेरा में मधुमेह टेस्ट फ्री में किया। विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला,परिधान तथा भीतर छीपी प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने सुंदर परिधान पहन स्कूल पहुंचे। वहीं छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू के जीवन पर अपनी कविताएं व कहानियां सुनाईं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षको व गैर शिक्षक कर्मचारी हाजिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *