सुरभि न्यूज़
केलंग
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलंग के केंद्रीय माध्यामिक पाठशाला केलंग में बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुदंन शर्मा ने की। इस अवसर पर कुंदन शर्मा ने बच्चों को जवाहर लाल नेहरू के जीवन और उनका बच्चों के प्रति स्नेह से अवगत करवाया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा0 हीरा नंद ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पैटिंग, सलोगन राईटिंग, कविता व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी जोगिन्द्र सिंह सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
