सुरभि न्यूज़
कुल्लू
रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी (डीपीडीओ) मंडी दीपक कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीडीओ कार्यालय मंडी में दिनांक 23 11 2022 को (Sparsh) के संबंध में जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अतः सभी रक्षा पेंशन /पारिवारिक पेंशनर कैंप में आकर Sparsh के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो पेंशनर Sparsh में माइग्रेट हो चुके हैं और उन्हें पेंशन से संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो वह भी कार्यालय डीपीडीओ मंडी में उपस्थित हो सकते हैं।