सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग की की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर 21 नवम्बर को ज़िले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्दों में एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िले में 1 से 19 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को यह गोली खिलाई जाएगी ताकि बच्चों पेट में होने वाले कृमि से निजात दिलाई जा सके। पेट मे कृमि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर जहां विपरीत असर पड़ता है वहीं अनीमिया का यह मुख्य कारण भी है।
उन्होंने बताया कि ज़िले में 21 नवम्बर को 1 लाख 8 हज़ार 314 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी जिनमें 54 हज़ार235 लड़कियां तथा 54 हज़ार 79 लड़के शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 10519 लड़कियां तथा 10579 लकड़े हैं।
इसके अलावा सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 57157 विद्यार्थी तथा निजी शिक्षण संस्थानों के 21498 विद्यार्थी 3574 ऐसे बच्चे जो आंगनवाडी केंद्रों में पंजीकृत नहीं हैं के अलावा 4987 ऐसे बच्चे शामिल हैं जो स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चन्द्र ने कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली विद्यर्थियों को खाना खाने के बाद खानी होगी। 1 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की पहले 2 मिलीलीटर बिटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा तथा इसके 5 मिनट के बाद एल्बेंडाजोल की गोली पानी के साथ खिलाई जाएगी।
इस कार्य को सफल बनाने में शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश 21नवम्बर को एल्बेंडाजोल को गोली नही ले पाएंगे उन सभी को 25 नवम्बर को यह गोली खिलाई जाएगी।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किये की वे स्कूलों में स्वछ पानी उपलब्ध करवाए। उन्होंने उपस्थित प्रधानाचार्य वह मुख्य अध्यापक से भी आग्रह किया कि वे स्कूल की पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करना सुनिश्चित करें क्योंकि स्वच्छ पानी उपलब्ध ना होने के कारण अनेक बीमारियां पनपने का खतरा बना रहता है।
इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी डॉ जयवंती ठाकुर
सरकारी तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व अन्य उपस्थित रहे।