सुरभि न्यूज़
मनाली
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के तहत मनाली स्थित वोल्वो बस स्टैंड व मढी में वे साइट एमेनिटीज का किया लोकार्पण।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास परिषद मनाली द्वारा बनाए गए वे -साइट एमेनिटीज़ से स्थानीय लोग लोगों सहित यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटक लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि पपर्यटन विकास परिषद् मनाली द्वारा जिला के पर्यटन स्थलों पर यहां आने वाले पर्यटकों तथा आम जनों की को बेहतर वे-साइड सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, इसी कड़ी में आज जहां मनाली स्थित वॉल्वो बस स्टैंड में वेसाइड एमेनिटीज का लोकार्पण किया गया।
वहीं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मढ़ी में भी पर्यटकों तथा अन्य लोगों की सुविधा के लिए वेसाइड एमेनिटीज की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला पर्यटकों के लिए एक हब बन चुका है विशेषकर मनाली तथा रोहतांग के बीच पर्यटकों का बहुत संख्या में आना होता है।
उन्होंने कहा कि इन वेसाइड एमेनिटीज में दिव्यांगजनों के लिए सुगमता से पहुंचने के लिए
व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त की धर्मपत्नी उप मण्डल अधिकारी मनाली सुरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, सहायक आयुक्त दीप्ति मल्होत्रा, सुलभ इंटरनेशनल हिमाचल के नियंत्रक विनय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।