सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के बरोट बाज़ार, लक्कड़ बाज़ार तथा छोटाभंगाल के मुल्थान बाज़ार में भले ही
सरकार ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर दिया है मगर चौहारघाटी के लम्बाडग, बोचिंग,
टिक्कन, थल्टूखोड़ बाज़ार तथा छोटाभंगाल के दयोट व लोहारडी बाज़ार में अभी तक भी सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरोट पंचायत प्रधान रमेश कुमार, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान सजीव कुमार, गुलाब सिंह, विनोद कुमार, रामदेव, वीरेंद्र कुमार, सुख देव तथा सतीश कुमार ने बताया कि इन सभी जगहों पर बस ठहराव के साथ यहाँ पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए आते हैं मगर यहाँ पर सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को मुश्किलों का सामना कारना पड़ता है। इसलिए इन समस्त लोगों ने सरकार व सम्बंधित विभाग से मांग की है कि यहाँ पर जल्द से जल्द ही सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए।