सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
शिक्षा खण्ड कुल्लू-1 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेरी में गुरुवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से तृतीय तक के बच्चों के अलावा बच्चों के अभिभावकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय की ऊर्जावान शिक्षिका दीपिका शर्मा व मैडम उषा ने बताया कि निपुण मेले में स्कूल के नौनिहालों ने खेल खेल में अपना ज्ञान परखा और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को रटी रटाई शिक्षा के बजाय.उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है और खेल खेल के द्वारा बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।
दीपिका शर्मा ने बताया कि निपुण मेले का उद्देश्य भी यही है कि बच्चे अपनी गुणात्मक शिक्षा के प्रति कितने निपुण हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को आयोजित निपुण मेले में बच्चों के अभिभवकों ने भी भाग लिया और अपने बच्चों के उपलब्धि स्तर तथा उनके सीखने की क्षमता को प्रत्यक्ष रूप से समझा।
कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक नाटी का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल स्टॉफ व बच्चों के अलावा अभिभावकों ने भी नाटी नृत्य किया औऱ लोक गीतों की थाप पर अपनी प्राचीन संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।