सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाली खलैहल पंचायत के लोग आने वाली प्रदेश सरकार से एक पशु ओषधालय खोलने की मांग तथा मियोट से धरोट तक सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे। खलैहल पंचायत के चार गाँव मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़ गाँवों के लोगों में डागी राम, प्रेम सिंह, राजकुमार, सावित्री देवी, चमारी देवी, बुद्धि सिंह तथा भागी राम का कहना है कि चार गाँवों के लिए वर्ष 2020 में बरोट पंचायत का विभाजन कर खलैहल के नाम से नई पंचायत बनायीं गई है मगर यहाँ के पशुपालकों को पशु ओषधालय की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पंचायत में पशुओषधालय न होने पर पशुयों के ईलाज के लिए लोगों को पांच से नौ किलोमीटर दूर बरोट में जाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।उनका कहना है कि प्रदेश में आने वाली नई सरकार से खलैहल पंचायत में एक पशु ओषधालय को स्थापित करने की मांग को जोर दार तरीके से उठाएंगे तथा पर्यटन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण बरोट–मियोट सड़क मार्ग को धरोट नामक स्थान तक जोड़ने के लिए भी आने वाली प्रदेश सरकार से मांग रखेंगे।