आनी में वार्षिक पारितोषिक उत्सव की धूम, मुख्यातिथि रोहित सिंघा ने मेधावियों को किया पुरस्कृत 

Listen to this article
 सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी में स्थित एसडीए मिशन स्कूल ने शुक्रवार को विद्यालय का वर्षिक पारितोषिक उत्सव धूमधाम से मनाया जिसमें समाजसेवी रोहित सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि और डोलमा ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।
इस मौके पर विद्यालय के मुख्याध्यापक महेंद्र किशोर ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को टोपी.मफ़लर व बैच पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में  मंच संचालन शिक्षक रिंकू शर्मा ने किया। मुख्याध्यापक महेंद्र किशोर ने विद्यालय की  वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों को गिनाया।
उन्होंने  कहा कि स्कूल 1994 से आनी में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ खेलों में निपुण बना रहा है। स्कूल के तीन छात्रों रिहान, युगल व यशिका कश्यप का चयन जिला स्तर से राज्यस्तर के लिए हुआ है।
वॉलीवाल अंडर 14 में प्रथम स्थान हासिल करने बाली 12 छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। सम्मानित होने बाले बेस्ट खिलाड़ियों में कृतिका, हेतल, अंतरिक्षा, यशिका तथा तनवी शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि रोहित सिंघा ने सम्बोधन मे कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के अव्वल रहे मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुंदर परिधानों में हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी व  फिल्मी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। हास्य नाटिका ने सभी को लोट पोट किया।
एसडीए मिशन स्कूल की शिक्षिका सेना ठाकुर द्वारा लिखित नाटक में डॉक्टरों  की फर्जी डिग्रियां, पैसे देकर सरकारी नौकरी पाने के क्या क्या लाभ, आजकल के बैंको की हालत, लोन लेने, बैंक से काम करवाने के लिए सिफारिश आदि विषयों पर हास्य नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्यतिथि रोहित सिंघा, डोलमा ठाकुर, चांद ठाकुर, रिंकू शर्मा, स्कूल प्रबधन समिति के अध्यक्ष जोगिंदर कुमार, सेना ठाकुर, शबू, पदम, संजय शाह व संदीप सहित अन्य अतिथि व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *