सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन ने 19 नवंबर को बिहाली स्थित अपने प्रशासनिक भवन में जिला कुल्लू प्रशासन की मांग पर ग्राम पंचायत हाट, रोट, जलूग्रां, बनोगी और जिंदौर स्थापित अटल ज्ञान केन्द्रों को सीएसआर एवं एसडी योजना के अंतर्गत 2 कम्यूटर, 2 प्रिन्टर, 2 UPS व 1568 पुस्तकें प्रदान की।
पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सतपाल सिंह ने कबिराज, महाप्रबंधक (विद्युत) तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत हाट, रोट, जलूग्रां, बनोगी और जिंदौर के जन प्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों को कप्यूटर व पुस्तकें प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाट के प्रधान बरकत अली व सचिव मीनाक्षी महंत, ग्राम पंचायत रोट के सचिव बुधि प्रकाश, ग्राम पंचायत जुलुग्रन के सचिव निरत राम, ग्राम पंचायत जिंदौर के सचिव होतम राम ठाकुर तथा ग्राम पंचायत बनोगी के सचिव जोगी नाथ ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी व महाप्रबंधक (प्रभारी) सतपाल सिंह सिंह का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि ये सभी सामाग्री जिला प्रशासन, कुल्लू द्वारा स्थापित अटल केन्द्रों में दी जाएगी तथा इसका लाभ गामीण लोगों के विद्याथियों को मिलेगा।