सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा की अंडर- 19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की एथेलेटिक्स जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्र नगर में सम्पन हुई है जिसमें चौंतड़ा पाठशाला के छात्र और छात्राओं द्वारा बेहतरीन
प्रदर्शन किया गया।
छात्राओं द्वारा 100 व 200 मीटर दौड़ में मीनाक्षी ने द्वितीय स्थान तथा 400 मीटर की दौड़ में प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रों द्वारा 100मीटर की दौड़ में नीतिन ने द्वितीय स्थान 800 मीटर की दौड़ में अविषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंकना प्रतियोगिता में अरविंद ने द्वितीय स्थान और अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि 4 गुना 100 मीटर रीले दौड़ में मीनाक्षी. दीक्षा, कंचन और अंजली ने तृतीय
स्थान प्राप्त किया।
4 गुना 400 मीटर रीले दौड़ में कंचन, प्रीति, अंजली और कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन छात्र- छात्राओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में तीन रजत पदक, चार कांस्य पदक और रीले दौड़ में आठ कांस्य पदक और चार रजत पदक जीतकर अपना तथा पाठशाला का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने शारीरिक अध्यापकों और सभी खिलाड़ीयों की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी आगे बढ़ने के लिए प्ररित किया।