सुरभि न्यूज़ डेस्क
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल जज प्रथम श्रेणी आनी अशोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि, सहायक जिला न्यायवादी आनी मनोज शर्मा और बार काउंसिल आनी के महासचिव सुनील मियां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर युवा संसद में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने महंगाई, जीएसटी, न्यू पेंशन योजना, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आत्महत्या, पेपर लीक तथा स्वास्थ्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
दलाश के प्रतिभागियों ने चुनाव सुधार बिल, कन्या विद्यालय आनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिल तथा आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रवक्ता कुंदन शर्मा, राजेश ठाकुर तथा राजेश पीटर ने इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया।
आदर्श विद्यालय आनी ने प्रतियोगिता में प्रथम, दलाश ने द्वितीय तथा कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सिविल जज अशोक कुमार ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरुस्कृत किया तथा शुभकामनाएं दीं।
सहायक जिला न्यायवादी आनी मनोज शर्मा ने विद्यार्थियों से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की अपील की।
इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग, प्रतिभागी विद्यार्थी तथा स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे।