Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी खण्ड की दूरस्थ पंचायत बुछेर के निचला तराला गांव में बीते दिन हुए अग्निकांड प्रभावित परिवारों की मदद को सेवा भारती जिला इकाई रामपुर ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।
सेवा भारती के विभाग संपर्क प्रमुख चंद्र कांत, विभाग सह सेवा प्रमुख एडवोकेट विनय शर्मा तथा बाल कृष्ण स्वयंसेवक ने प्रभावित गांव का पैदल दौरा कर वहां आगजनी से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात की और इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए उन्हें साहस बंधाया।
सेवा भारती के पदाधिकारियों ने इस दौरान प्रभावित नरोत्तम और पेगी राम के परिवार को प्रति परिवार 2 तिरपाल, 4 कम्बल प्रति परिवार, 4 गर्म चदर प्रति परिवार, एक एक बर्तन किट, 5 गर्म पट्टू प्रति परिवार के अलावा साबुन, तेल व पेस्ट आदि सामान वितरित किया।