सुरभि न्यूज़ डेस्क
आनी
दी कांगड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. शाखा दुराह के द्वारा मंगलवार को नवार्ड के सौजन्य से गौरा गांव में वितीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बैंक प्रबंधक राम गोपाल नेगी ने बताया कि इस शिविर में लोगों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।जिसमें फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत वाहन ऋण, गृह ऋण, शिक्षा ऋण के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एटीएम सुबिधा, नेफ्ट, आरटीजीएस तथा इंटरनेट बैंकिंग आदि सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।