जिला बिलासपुर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाहण में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर  सम्पन्न 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क

बिलासपुर

जिला बिलासपुर के अन्तर्गत आने वाली राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाहण में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन . एस .एस . ) का सात दिवसीय विशेष शिविर आज दिनांक 22 नवम्बर,2022 को सम्पन्न हो गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द चन्देल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम सिंह ठाकुर ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास में ऐसे शिविरों का होना अति आवश्यक है।

शिविर के समापन समारोह में स्कूल प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा सुरेश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने स्वंयसेवियों से परिश्रम व अनुशासन में रहकर जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया तथा सभी 54 स्वयंसेवियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

हरप्रीत चन्देल को सर्वश्रेष्ठ छात्र स्वंयसेवी तथा वन्दना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा स्वंयसेवी चुना गया।

शिविर के दौरान स्वंयसेवी प्रातः प्रभातफेरी, प्रार्थना व योगासन के बाद अपने अपने समूहों में निर्धारित दैनिक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निकल जाते है।

उन्होने स्थानीय पाठशाला प्रांगण, आसपास के रास्तों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वाहण परिसर, जोहड़ शिवमंदिर, टियाले की सफाई के साथ रास्तों के किनारे उगी कंटीली झाडियों की कांट छांट की।

शिविर के दौरान भोजन तैयार करने की व्यवस्था को भी स्वंयसेवियों ने क्रमवार सम्भाला।

प्रतिदिन दोपहर बाद आयोजित बौद्धिक सत्रों में  संदीप कुमार ( टीजीटी ) ने आपदा प्रबन्धन एवं प्राथमिक चिकित्सा, रविकुमार संख्यान ( हिन्दी प्रवक्ता ) ने विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्य व अनुशासन, पवन कुमार ( पंचायत सचिव स्वाहण ) ने पंचायती राज व सुविधाएं, विजय कुमार ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्वाहण प्रबन्धक ) ने वित्तीय साक्षरता एवं आनलाइन फ्रॉड , मनशु राम ( स्वारघाट थाना प्रभारी ) ने सड़क सुरक्षा, नशे से बचाव व पुलिस की कार्यप्रणाली, तथा स्वास्थ्य विभाग से नरेन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक स्वच्छता पर स्रोत व्यक्तियों के रूप में सारगर्भित जानकारियाँ दी।

इस अवसर पर पवन कुमार, वीरेन्द्र गौतम, रवीन्द्र सिंह, संजीव, बुद्धराम, संदीप, श्यामलाल, बलदेव, लालसिंह आदि शिक्षणगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *