युवा संसद में लहराया जमा दो आदर्श स्कूल आनी का परचम

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
जिला कुल्लू के बंजार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल ने अपना परचम लहराया है।
इस प्रतियोगिता में  जिला कुल्लु के छः खण्डों से आए सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर  युवा संसद में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने महंगाई, जीएसटी, न्यू पेंशन योजना, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आत्महत्या, पेपर लीक तथा स्वास्थ्य आदि विषयों पर जमकर चर्चा की।
दलाश के प्रतिभागियों ने चुनाव सुधार बिल, कन्या विद्यालय आनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिल तथा आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल ने अपनी निष्पक्ष अहम भूमिका का निर्वहन किया।
आदर्श जमा दो विद्यालय आनी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान व विद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभागियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *