सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार, कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार की पल्दी घाटी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंजार से जौरी जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस आज सुबह दंधार में अन्य बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गयी। हादसा बंजार-जौरी मार्ग में दन्धार के पास हुआ। घटना के वक्त बस में 40 सवारियां सफ़र कर रही थी।
जानकारी के अनुसार सरकारी बस का एक टायर पास देते समय सड़क से बाहर ही निकल गया। बस बंजार से जौरी जा रही थी और जौरी से बंजार की तरफ जाती बस को पास देते समय ये घटना घटी। थोड़ी सी लापरवाही आज लगभग 40 लोगों की जान ले सकती थी।
जानकारी के अनुसार इस स्थान पर पहले भी बहुत हादसे हो चुके है और काफ़ी लोग अपनी जान गवा चुके हैं।