सुरभि न्यूज़ डेस्क
जोगिन्दर नगर
आज दिनांक 23 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडू में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें जोगिंदर नगर के गणित के रिटायर्ड प्रवक्ता एवं समाजसेवी रोशन लाल को मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया।
प्रधानाचार्य पी आर चौहान, एसएम्एस प्रधान राहुल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी टेकचंद सकलानी, शशि बाला, प्रवक्ता, अध्यापक तथा विद्यर्थियों ने मुख्यातिथि क भव्य स्वागत किया।
सर्वप्रथम 10 + 2 कला की छात्रा प्रिया कुमारी ने एनएसएस शिविर की सात दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी टेकचंद सकलानी ने शिविर की सफलता तथा एनएसएस के महत्व की जानकारी दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उसके बाद प्रधानाचार्य ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा समाजसेवी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख भी दी।
अंत में मुख्यतिथि ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में गहन जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से इस योजना में जुड़कर आगे आने की की अपील की और इस महान कार्य में योगदान देकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
सात दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए स्वयं सेवियों को पुरस्कार भी बांटे गए।
अंत में प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया।