सुरभि न्यूज़
शिमला/ कुल्लू
एलाइंस एयर कंपनी शिमला के लिए पहले से हवाई सेवा की रेगुलर उड़ान भर रही है लेकिन कुल्लू और धर्मशाला के लिए उड़ाने भरना आचार संहिता के चलते बीच में रुक गया था।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव आयोग ने कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के कारण पर्यटन विभाग के कुल्लू से धर्मशाला हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था।
पर्यटन विभाग ने केंद्र चुनाव आयोग को दोबारा पत्र लिखकर इन दोनों रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी मांगी थी। चुनाव आयोग ने मंजूरी पर्यटन विभाग को दे दी है और अब पर्यटन विभाग भुंतर और धर्मशाला दोनों रूटों के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू करने के लिए एलाइंस एयर कंपनी कहेगा।
इन रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए कंपनी और विभाग के बीच सारी औपचारिकताएं पहले पूरी कर ली गई है और एलाइंस एयर कंपनी दिसंबर के पहले सप्ताह में इन दोनों रूटों पर हवाई सेवा शुरू कर सकता है।
भुंतर और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करने का समय और किराया कंपनी जल्द तय करेगी। कुल्लू के लिए सप्ताह में 4 दिन और धर्मशाला के लिए 3 दिन हवाई सेवा शुरू होगी।
पर्यटन विभाग ने केंद्र सरकार के एलाइंस एयर कंपनी के साथ हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में एमओयू साइन किया है।
प्रदेश के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हिमाचल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। प्रदेश में बहार से आने वाले पर्यटकों के लिए अछी खबर है।