सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश के अधिकाँश दुर्गम गाँवों में बीएसएनएल का सिग्नल ने होने के चलते दुर्गम गाँवों के लोगों की कई वर्षों से चली आ रही मांग के चलते केन्द्र सरकार के सहयोग से बीएसएनएल प्रदेश के दुर्गम गाँवों में बहुत जल्द ही बीएसएनएल के टावर को स्थापित करने जा रहा है।
कई वर्षों से सिग्नल की समस्या से जूझ रहे जिला मंडी की चौहार घाटी तथा जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी के लोगों ने प्रदेश के दुर्गम गाँवों में बीएसएनएल के टावर स्थापित करने की मुहिम का जोरदार स्वागत किया है।
कई वर्षों से बीएसएनएल के सिग्नल की समस्या से जूझ रहे इन दोनों घाटियों के बीएसएनएल के उपभोक्ताओं में प्यार चंद, अनिल कुमार, हीरा लाल, राजकुमार, डागी राम, पवन कुमार, जसवंत सिंह, सुनील दत्त तथा दुर्गा दास ने बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दोनों घाटियों के दुर्गम मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़, राजगुंधा, कुक्कड़ गुंधा, कुड़धार, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, कोली रूलिंग, चेलारा दी मलाह, सरला, भुजलिंग व अन्दरली मलाह दुर्गम गाँवों में बीएसएनएल की मोबाइल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर उच्चतम गुणवता वाले टावर को ही स्थापित किया जाए।