सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक सीमित की जाबन शाखा द्वारा ग्राम स्तरीय जागरूक कार्यक्रम का आयोजन मरहोलदड गांव में किया।
इस दौरान मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। बैंक प्रबंधन की ओर आशीष कुमार और देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।
जबकि आनी शाखा द्वारा ग्राम पंचायत तलूणा के तलूणा गांव में बैंक की कार्यप्रणाली और वित्तिय लेनदेन के बारे में जागरूकता शिविर में लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर में बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार धीमान ने बैंक द्वारा दिये जा रहे विभिन्न लाभों के बारे और सहायक प्रबंधक महेश कायथ ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना,सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना सहित बैंक फ्रॉड बारे भी लोगों को जागरूक किया गया।