आनी में ट्रैफिक दुरुस्त करने को लेकर हुई चर्चा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी 
आनी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों कै साथ चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों की ओर से विभिन्न सुझाव पेश किए गए।
पुरान बस स्टेंड में अवैध पार्किंग को हटाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही व्यापारियों को सामान लोडिंग और अनलोडिंग के लिए समय तय करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अलावा पुराना बस स्टेंड में यात्रियों को बस से उतारने और चढ़ाने के लिए स्थान तय करने, नो पार्किंग जोन घोषित करने पर भी सुझाव पेश किए गए। कोर्ट रोड पर एकतरफा ट्रैफिक करने को लेकर नए सिरे से समय निश्चित करने पर भी विचार विमर्श किया गया है।
बैठक में व्यापार मंडल, टैक्सी ऑपरेटर और पंचायत प्रधानों के शामिल न होने कारण आगामी बैठक निश्चित करने का फैसला किया गया है। इसके चलते अब सुझावों और उनकी अनुपालना को लेकर आगामी बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रशासन ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुख्य सड़क मार्गों के किनारे पर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क न करें।
उन्होंने मामले पर आगामी बैठक में कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। पुलिस विभाग की तरफ से एसएचओ पंछी लाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान भारती, एनएच के एसडीओ धन सिंह शर्मा, अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता, बीडीसी सदस्य नवनीत चौहान, प्रधान लाल सिंह तथा बॉबी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *