सुरभि न्यूज़
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 26 नवंबर को भारतीय संविधान के निर्माण के 63 वर्ष पूरे होने पर संविधान दिवस मनाया गया।
पावर स्टेशन के शिवांगी प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सतपाल सिंह सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी व संविधान के अनुपालन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री कोमल कुमार, समूह महाप्रबंधक (सिविल), कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) व अन्य कार्मिकों की उपस्थिति में परियोजना प्रमुख सतपाल सिंह ने केक काटकर इस शुभ दिन का जश्न मनाया।
इस दौरान सिंह ने अपने सम्बोधन में भारत के स्वतन्त्रता सेनानियों, संविधान सभा के सम्मानित सदस्यों और संविधान के मुख्य प्रारूपकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी याद किया।