Listen to this article
सुरभि न्यूज़ डेस्क
केलंग
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली द्वारा 3 दिवसीय 75 किलोमीटर कयाकिंग अभियान का सफल आयोजन किया गया।
यह अभियान 28 नवंबर को कोकसर पुल के डोरनी मोड से आरंभ किया गया था और कीर्तिँग में जाकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि निर्देशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली अविनाश नेगी ने कीर्तिँग में बताया कि लाहौल स्पीति के लोगों को सहासिक एवं शीतकालीन खेलों से जोड़ने के मकसद से आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर आर्थिक स्वालंबन की राह पर अग्रसर करने के लिए व विशेषकर युवाओं को शीतकालीन पर्यटन से स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मजबूती प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि हित धारकों को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक रमन घरसिंगी ने कहा की लाहौल और स्पीति के इतिहास में सर्दियों के मौसम में पहली बार कयाकिंग अभियान चंद्रभागा नदी में अब तक का पहला कयाकिंग अभियान का सफल आयोजन जिला लाहौल स्पीति को शीतकालीन पर्यटन की दृष्टि से विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने की जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की सकारात्मक पहल है।
इस अवसर पर कयाकरस् टीम,लीडर व रेस्क्यू टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए निदेशक अविनाश नेगी ने सम्मानित भी किया गया।