सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज पूरी हो गई। इस रिहर्सल में जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र से तैनात कुल 70 मतगणना कर्मियों जिसमें 49 मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक तथा 21 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं ने भाग लिया। इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि आठ दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आज पहली रिहर्सल पूरी कर ली गई है। इस रिहर्सल में मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों को ईवीएम मतगणना से जुड़ी तमाम तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई। इसके अलावा डाक मतपत्रों की गणना बारे भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही सर्विस वोटर की मतों की स्कैनिंग प्रक्रिया बारे भी मतगणना कर्मियों को जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि इस बार ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 10 टेबल लगाए जा रहे हैं तथा ईवीएम मतगणना को कुल 14 राउंड में पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए जा रहे हैं जिसके अलग स्ट्रांग रूम स्थापित किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों की दूसरी व तीसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 6 व 7 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। मतगणना आठ दिसम्बर को प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। 12 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे। इस बार कुल 69.01 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जिसमें पुरुषों की भागीदारी 61.45 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 76.39 प्रतिशत रही है। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, चुनाव सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।