सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी सिरिगढ़ क्षेत्र के पूर्व समाजसेवी सेवानिवृत्त राजस्व पटवारी स्व.हंस राज परमार की स्मृति में उनके सुपुत्र पंकज परमार व रवि परमार द्वारा बनाई गई परमार चेरिटेबल सोसायटी पूरे कुल्लू जिला भर में पात्र लोगों की सहायता के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। सोसायटी की प्रचार सचिव कुकी ठाकुर ने बताया कि परमार चेरिटेबल सोसायटी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी के अलावा समाज के दीनहीन.बेहसहारा. दिव्यांगजन व पात्र लोगों की सहायता करना है.जो किसी कारणवश स्वयं को असहाय महसूस करते हैं ।कुकी ठाकुर ने बताया कि शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर परमार चेरिटेबल सोसायटी के संस्थापक एवं वर्तमान में जिला परिषद कुल्लू के युवा जुझारू चेयरमैन पंकज परमार ने जिला मुख्यालय कुल्लू में एक कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को सम्मानित किया और उनकी आवश्यकता के अनुरूप .उनके लिए बहुउपयोगी संयंत्र भी प्रदान किये।पंकज परमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का कारण दिव्यांगजनों से जुड़े सामाजिक कलंक को दूर करना और उनके दैनिक जीवन में कई सहायता को लागू करने और उन्हें प्रोत्साहित कर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। साथ ही ऐसे पात्र लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।पंकज परमार ने बताया कि परमार चेरिटेबल सोसायटी इस दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है कि पात्र लोगों के घर द्वार पहुंचकर उनके जीवन को आसान बनाया जाए. भले ही वे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में क्यों न हों।उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अब तक कई पात्र लोगों के आधार कार्ड बनवाये ताकि वे “सहारा योजना” के लिए आवेदन कर सकें। टीम ने इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कड़ी मेहनत की है ताकि पात्र लोग अपने जीवन को अच्छे से जी सकें। इसके अलावा उनके लिए चिकित्सकों के इंतज़ाम से लेकर. बिजली पानी व आवास जैसी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए “परमार सोसाइटी” ने एक लंबे संघर्ष के साथ आगे बढ़ रही है।