सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
एनएचपीसी पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-II ने दिनांक 3 दिसंबर 2022 को नवचेतना स्पेशल स्कूल, कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक (सिविल) सतिंदर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने दिव्यांग बच्चों के मेहनत और प्रयासों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में परियोजना के डॉ राकेश प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक, मैनाक घोष, वरिष्ठ प्रबंधक (भूविज्ञान) व नवचेतना संस्था के शेरू राम, कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह , चारु फाउन्डेशन के प्रभु, एनआईएसीई के अधिकारी लोकेश ठाकुर और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे ।