सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी बिधानसभा क्षेत्र में 8 दिसंबर को मतगणना की तैयारियों को लेकर विभागाध्यक्षों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम सभागार में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी नरेश वर्मा करेंगे। एसडीएम ने कहा कि मतगणना वाले दिन किसी भी राजनीतिक दल के समर्थक या निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता मतगणना वाले परिसर में नहीं आ पाएंगे।जिसकी जानकारी सोमवार को आयोजित होने बाली बैठक में साँझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के पहले आधे घंटे के दौरान लगभग 8:30 तक पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना की जाएगी उसके बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू होगी। विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट प्रातः लगभग 6:00 बजे हर हाल में मतगणना केंद्र में पहुंचेंगे और सभी पहचान पत्र लेकर ही मतगणना केंद्र परिसर में दाखिल हो पाएंगे। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी ने बताया कि मतगणना के लिए क्या क्या व्यवस्था रहेगी इस बात को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में योजना को साँझा किया जाएगा।