सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल मकरीड़ी के अंतर्गत आगामी 9 दिसम्बर से हार-कस मार्ग पर मनरेगा के माध्यम से सीमेंट कंक्रीट कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए निर्माण कार्य पूर्ण होने तक बंद रहेगा।
सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी मकरीड़ी कनिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हार-कस मार्ग पर मनरेगा के माध्यम से आगामी 9 दिसम्बर से संपर्क सडक़ के 500 मीटर से लेकर 670 मीटर तक सीमेंट कंक्रीट कार्य शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में इस सडक़ के 500 मीटर से आगे रहने वाली आबादी वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग कुंडनी-कस-कोठी वाया बस्सी का इस्तेमाल करें।
उन्होने बताया कि यह मार्ग निर्धारित दूरी से निर्माण कार्य संपूर्ण होने तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।