राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ की प्रधानाचार्य मुक्ता टंडन ने शिव वालिया को किया सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ में आयोजित सात दिवसीय  एनएसएस शिविर के चौथे दिन  मंगलवार को एहजू गाँव के युवा शिवा वालिया ने एनएसएस के स्वयं सेवियों और पाठशाला के अन्य बच्चों को नशे, शोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य मुक्ता टंडन, उपप्रधानाचार्य मंजुला शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह ठाकुर, अभिषेक शर्मा  तथा पाठशाला के समस्त अध्यापकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुक्ता टंडन ने एनएसएस की ओर से शिव वालिया को स्मृति चिन्ह व एनएसएस का बैज देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए शिव वालिया ने बताया कि आए दिन युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बढ़ती ही जा रही है तथा अधिकतर अपराधिकघटनाओं के पीछे यही कारण है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें क्योंकि शातिर लोग कभी भी धोखाधड़ी कर सकते हैं। इस तरह के कई मामले देखने को अक्सर ही मिल रहे हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य मुक्ता टंडन ने बताया कि एनएसएस के इस विशेष शिविर में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वक्ताओं  द्वारा बच्चों को कई प्रकार की जानकारी देते रहे है। वहीँ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह ठाकुरने कहा कि स्वयं सेवियों द्वारा सरहानीय कार्य किए जा रहे हैं। स्वयं सेवियों ने पाठशाला के प्रांगण के अलावाआसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। शिव वालिया ने बताया कि सभी के सहयोग से ही हम बढ़ रहे नशे पर काबू पा सकते हैं मगर जरूरत है सभी लोगों को जागरूक रहने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *