हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी। कल प्रातः 8:00 बजे से आरंभ होगा मतगणना का कार्य-उपायुक्त, आशुतोष गर्ग

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू 
8 दिसंबर को होने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल प्रातः 8:00 बजे से चारों विधानसभा के मतगणना का कार्य आरम्भ होगा यह जानकारी आज यहां  उपायुक्त कुल्लू एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी , आशुतोष गर्ग ने दी।
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध  में आज यहां अंतिम रिहर्सल की गई। चारों विधानसभा क्षेत्रों मनाली कुल्लू ,बंजार व  आनी  में कल प्रातः 8:00 बजे से  मतगणना का कार्य आरम्भ होगा। मतगणना के लिए  राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली, राजकीय डिग्री कॉलेज कुल्लू, राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बंजार और राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, आनी में मतगणना केंद्रों पर गणना का कार्य किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 74 मतगणना पर्यवेक्षक, 75 मतगणना सहायक तथा 77 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कुल 220 मतगणना कर्मी इस कार्य को संपन्न करेंगे। इस संबंध में सभी  विधानसभा की के मतगणना के लिए अंतिम रिहर्सल भी सम्पन्न कर ली गई हैं जिनमें मतगणना के कार्य को सुचारू से संपन्न करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए। सभी केंद्रों पर मतगणना के परिणामों का मीडिया के साथ संवाद करने के लिए मीडिया केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। ताकि सभी को मीडिया के माध्यम से सही समय पर चुनाव परिणामों की जानकारी मिलती रहे।
आनी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारियां पूर्ण, 11 टेबल में की जाएगी मतगणना
कुल्लू जिला के 25 आनी अनूसूचित जाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाबों के दृष्टिगत मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। आनी में इस बार मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी और मतगणना की प्रक्रिया पूरी एतिहात व पारदर्शिता के साथ पूरी करने के लिए ग्यारह टेबल लगाए गए हैं। बता दें कि आनी विधानसभा क्षेत्र से इस बार के आम चुनाब में छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें भाजपा की ओर से इस बार एक युवा नया चेहरा लोकेन्द्र कुमार है.जबकि कांग्रेस पार्टी ने वंसी लाल पर दांव खेला है।वहीं माकपा ने देवकी नन्द और आम आदमी पार्टी ने डॉ. इन्द्र पाल को चुनाबी दंगल में उतारा है। इनके अलावा इस बार भाजपा व कांग्रेस से बागी हुए दो गद्दावर नेता भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में खड़े हैं.जो कहीं न कहीं दो राष्ट्रीय पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।इन बागी प्रत्याशियों में कांग्रेस से वर्ष 2017 के चुनाव में प्रत्याशी  रहे परस राम और भाजपा के निवर्तमान बिधायक किशोरीलाल सागर के नाम शामिल हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 88729 मतदाताओं में से कुल 65566 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।ऐसे में यहां पिछले चुनाब की अपेक्षा काफी अधिक यानी 73.89प्रतिशत मतदान हुआ है। बहरहाल  मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की जानकारी एसडीएम कार्यालय आनी से भी लोगों को ध्वनि प्रसार यंत्र (माइक) द्वारा दी जाएगी।  8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे हरिपुर कॉलेज में मतगणना की जानी है। इस दौरान मतगणना के प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा आम लोगों के लिए की जानी है। इस तर्ज पर इसके तुरंत बाद एसडीएम कार्यालय आनी से भी प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा की जाएगी। इसके चलते लोग हर बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणामों की जानकारी एसडीएम कार्यालय के साथ लगते मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर जुटा सकेंगे। विदित है कि इस बार विधानसभा चुनावों में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मंतगणना कक्ष राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *