सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 11 दिसंबर।
आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग परिसर में 12 दिसंबर को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही अप्रेंटिसशिप स्कीम के लाभ बारे अवगत करवाया जाएगा। साथ ही आईटीआई प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार देने हेतु हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के तहत रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई जोगिन्दर नगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अप्रेंटिसशिप स्कीम से अवगत करवाया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षार्णियों को रोजगार के उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के माध्यम से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियां जिनमें मैसर्ज सुजुकी मोटर्स मेहसाणा गुजरात, मैसर्ज एलिन एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड युनिट-दो सोलन, मैसर्ज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सोलन, धीमान मोटर भांबला, नड्डा फूड प्रोडक्शन भांबला, टोयोटा आनंद मंडी इत्यादि शामिल हैं भाग लेंगी। इन कंपनियों द्वारा आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक आदि ट्रेडों के पास आउट प्रशिक्षार्थी भाग ले सकते हैं।