जिस्पा में जल्द होंगी आईस स्केटिंग से जुड़ी गतिविधियां आयोजित-उपायुक्त लाहौल स्पीति

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

केलांग 11 दिसंबर

हिमाच्छादित क्षेत्र जिला  लाहौल स्पीति  को प्रकृति ने ठेठ स्थलाकृतियों से नवाजा है यहां की  नैसर्गिक सुंदरता  से लबरेज ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं पर्यटकों को जहां एक और घंटो निहारने पर मजबूर करती है वहीं दूसरीओर शीतकालीन व साहसिक खेलों  के लिए अनुकूल यहां की भौगोलिक परिस्थितियां पर्यटन व्यवसाय को  मजबूती प्रदान कर रही है|

इसी दिशा में जिला लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा शीतकालीन व साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए न केवल पहल की है बल्कि जो पहले से यहां पर इन खेलों से जुड़ी गतिविधियां चलाई जा रही हैं उन्हीं भी प्रोत्साहित किया जा रहा है  |

 यह कहना है जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा का | सुमित खिमटा ने बताया लाहौल के जिस्पा में आइस स्केटिंग रिंक की उचित व्यवस्था के लिए जनजातीय उपयोजना के तहत टूरिज्म हेड से( पर्यटन शीर्ष में) समुचित बजट की भी व्यवस्था की गई है | ताकि यहां पर शीतकालीन मौसम में आइस  स्केटिंग से जुड़ी अन्य  गतिविधियां आयोजित करवाई जा सके   |

 उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि  अटल बिहारी बाजपेई  पर्वतारोहण  एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के सौजन्य से विशेषज्ञ दल द्वारा लाहौल  स्पीति में   स्कीइंग व स्लेजिंग के कोर्स भी शीतकालीन खेलों के प्रेमियों के लिए जल्द शुरू करवाए जाएंगे|

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सर्दियों में आइस  क्लाइंबिंग जोकि हाल ही में  शुरू की गई है इसे बढ़ावा देने व उजागर करने की दृष्टि से  लाहौल में छेलिंग गाँव के  समीप आइस क्लाईंबिंग के लिए मानव निर्मित, जमी बर्फ (आइस)  का पहाड़   तैयार किया जा रहा है | विशेषज्ञ दल,स्थानीय ईकोटूरिज्म व एडवेंचरस क्लब के हित धारक इस कार्य में जुटे हुए हैं, एक दो सप्ताह  में यह स्थल  बनकर आइस क्लाइंबिंग खेल   के लिए तैयार हो जाएगा |

उपायुक्त ने यह भी बताया कि अभी हाल ही में पर्वतारोहण संस्थान  मनाली के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव कोकसर से कीर्तिंग तक 75 किलोमीटर तक कयाकिंग अभियान भी चलाया गया | उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए  मानदंड और दरें   निर्धारित कर दी गई है  |

उपायुक्त ने बताया कि  शीतकालीन महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले तीरंदाजी प्रतियोगिता को हित धारकों के माध्यम से  पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने पर  बल दिया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *