सुरभि न्यूज़
मंडी
जिला मंडी के सुंदर नगर में एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर-नालनी सड़क पर नालनी स्कूल के बाहर एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जाकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि गोपाल सिंह पुत्र हरि सिंह उम्र 62 साल निवासी गांव मनाणु पोड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी बाइक पर कहीं जा रहे थे। उसके साथ पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी। नालनी स्कूल के बाहर पहुंचने पर बाइक सवार ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर सीधे दीवार से जा टकराई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। डाक्टरों ने गोपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। युवती की गंभीर हालत देखते हुए आईजीएमसी शिमला को रेफर कर दिया गया है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है।