सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू जिला पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भुंतर में एक युवक को हैरोईन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान को और तेज कर दिया है कुल्लू में एक के बाद एक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही हैं। कुल्लू पुलिस की टीम को गुप्त सुचना मिली कि भुन्तर थाना के अन्तर्गत हाथीथान में विपिन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी हाथीथान तहसील भुन्तर जिला कुल्लू हि0 प्र0 उम्र 40 वर्ष अपने रिहायशी मकान में हैरोईन/चिट्टा बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। सुचना पर कुल्लू पुलिस की टीम ने विपिन कुमार के रिहायशी मकान की नियमानुसार तलाशी ली तो विपिन कुमार के कमरे से 27 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियोग के अन्वेषणाधिकारी को निष्पक्षता के साथ अन्वेषण करने के निर्दश दिये हैं और आरोपी के अन्य तस्कर साथियों का पता करके उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुल्लू की जनता से अपील की है कि कुल्लू में नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस का सहयोग करें और नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें।