सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला लाहुल उपमंडल के तहत एक कार के गहरे नाले में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल लाहुल के मेह नल्लूह में सड़क दुर्घटना में एक एचपी42-3093 (ऑल्टो) अल्टो कार 300 फुट गहरे नाले में गिर गई जिसमें एक ही गांव के दो युवक सवार थे हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों में थिनले पुत्र छोटू राम निवासी ग्राम। खंगसर, पीओ कोलंग, तहसील लाहौल, जिला लाहुल -स्पीती तथा नवांग ताशी पुत्र टोपदान निवासी ग्राम। खंगसर, पीओ कोलंग, तहसील लाहौल, जिला लाहुल-स्पीती के रूप में पहचान हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर केलंग अस्पताल पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर के हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है