सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमण्डल मुख्यालय आनी के पुराना बस में हाटेशवरी भोजनालय के धरातल मंजिल में शर्मा पंसार भंडार के नाम से पंसारी की नई दुकान खुली। जिसका विधिवत उदघाटन दंत चिकित्सक डॉ. सत्या प्रकाश ठाकुर ने रिपन काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर शर्मा पंसार भण्डार के मालिक गिरधारी शर्मा को बधाई दी और कहा कि आनी जैसे कस्वे में पंसारी से सम्बंधित आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी थी जो अब पूरी हुई है। पंसारी गिरधारी लाल शर्मा ने डॉ. सत्या प्रकाश ठाकुर को टोपी व मफ़लर पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि उनकी नई दुकान शर्मा पंसार भंडार में आनी क्षेत्र सहित साथ लगते चवासी व मगरू क्षेत्र के लोगों को पंसारी से सम्बंधित सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उचित दामों पर उपलब्ध हो सकेगी। गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में पंसारी के अलावा ड्राई फ्रूट भी बाजार से सस्ते दामों में उपलब्ध है।उन्होंने लोगों से उनकी दुकान में आकर पंसारी के सारे सामान का एक ही छत के नीचे लाभ उठाने का आह्वान किया है।इस मौके पर मीना शर्मा, शिवानी शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर के अलावा व्यापार मंडल के प्रधान विनोद चंदेल, पार्षद गुलाब ठाकुर, युवराज ठाकुर, पवन शर्मा तथा मंगत राम शर्मा सहित अन्य क़ई व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे।