सुरभि न्यूज़
शिमला, 16 दिसम्बर
जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गिरी नदी के साथ लगती ग्राम पंचायतों में डम्पिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण के लिए चिन्हित किया गया है तथा संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है।